Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग…

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग...

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के हापुड़ (Hapur) से है, जहां रोड पर वकीलों के प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा इस दौरान हापुड़ पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए। मोदीनगर में भी वकीलों ने तहसील के सामने सड़क जाम कर दिया। वकील जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की।

 

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम

 

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग...

 

दरअसल गाजियाबाद के जिला जज और वीकीलों के बीच 29 अक्टूबर को हुई नोकझोंक के बाद वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़े वकीलों ने आज लगातार दूसरे दिन सड़क जाम किया है। दरअसल लगातार दूसरे दिन कचहरी के सामने हापुड़ (Hapur) रोड पर वकीलों ने अपना प्रदर्शन किया। वकीलों ने सर्विस रोड को भी बंद कर दिया है। बता दे कि इससे लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग...

 

हालांकि हापुड़ (Hapur) पुलिस ने कई इंतजाम किए हुए थे।पुलिस ने ट्रैफिक रोके जाने से पहले ही आज यातायात दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया था। आरडीसी, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी, हापुड़ (Hapur) तिराहा और अंबेडकर रोड पर वाहन चालक जाम से जूझ रहे हैं, वकीलों ने आज जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की हुई है। कचहरी के सामने पुराना बस अड्डा और हापुड़ चुंगी के बीच यातायात फिलहाल बंद है।

 

ह भी पढ़ेंः CM Yogi ने यूपी की रफ्तार बढ़ाने को दी बड़ी सौगात, बिछेगा 781 पुलों का जाल…

 

Hapur में भी वकीलों ने किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग...

 

यूपी के गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने मोदीनगर में तहसील के सामने सड़क जाम कर दी। वकील सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकील जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *