ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव से पहले बसपा (BSP) ने बड़ा एक्शन लिया है ,बता दे कि अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर के यहां बसपा के 3 बड़े नेताओं को दावत खाना भारी पड़ गया है, बसपा मुखिया मायावती ने संदेश भिजवाया था, कि वलीमे में नहीं जाना है. लेकिन इसके बाद भी तीनों नेता बसपा नेता मुनकाद अली के बेटे की शादी में गए. बता दे कि शादी में जाने के बाद मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत तीनो नेताओं को बसपा मुखिया मायावती ने बर्खास्त कर दिया।
उपचुनाव के बीच BSP का बड़ा एक्शन
बता दे कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बसपा (BSP) प्रत्याशी शाहनजर उपचुनाव लड़ रहे हैं, जिसके चलते बसपा मुखिया मायावकी को आशंका थी, कि बसपा नेता मुनकाद अली की बेटे की शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा भी आएंगे और उनके साथ बसपा नेताओं के फोटो सार्वजनिक होंगे, जिससे मीरापुर के बसपा प्रत्याशी की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौत्तम ने इसी वजह से पार्टी नेताओं को फोन कर शादी से दूरी बनाए रखने को कहा था।
आपको बता दे कि दरअसल इसी के बावजूद भी बसपा (BSP) के तीनों नेता शादी में गए. जिसके चलते पार्टी ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान समेत दिनेश काजीपुर को बसपा से निकाल दिये. मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने निष्कासन के आदेश जारी किए है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. हालांकि इन सभी सीटों पर इस बार बीएसपी भी चुनाव लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: चुनाव के लिए Congress ने अपना घोषणा-पत्र कर दिया जारी, खरगे ने दी जानकारी…
यूपी उपचुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बता दे कि यूपी की सभी नौ सीटों पर बीस नवंबर को वोटिंग होगी जबकि पहले 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी. वहीं इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।