Posted inखबर / बॉलीवुड

kapil sharma संग पार्टी करते नजर आये sunil grover, नेटफ्लिक्स पर फिर बनेगी जोड़ी, खत्म हुई लडाई..

kapil sharma संग पार्टी करते नजर आये sunil grover, नेटफ्लिक्स पर फिर बनेगी जोड़ी, खत्म हुई लडाई..

ब्यूरो रिपोर्ट: फेमस कॉमिडियन कपिल शर्मा(kapil sharma) और सुनील ग्रोवर(sunil grover) दोनों ने 6 साल के बाद अपनी दुश्मनी भुलाकर साथ में काम करने का फैसला किया है। जल्द ही ये दोनों एक ही शो में ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं।
आप तैयार हो जाइए, क्योंकि कॉमेडी जगत की सबसे हिट जोड़ी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। इस शो में ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम अभिषेक, कीकू, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा, शारदा और राजीव ठाकुर मिलकर हंसाएगें।

kapil sharma संग पार्टी करते नजर आये sunil grover, नेटफ्लिक्स पर फिर बनेगी जोड़ी, खत्म हुई लडाई..

दुनिया के फेमस कॉमिडियन कपिल शर्मा(kapil sharma) और सुनील ग्रोवर(sunil grover) के झगड़ें ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया है। इन दोनों कॉमिडियन्स ने अपने जोक्स से लोगों को खूब हंसाया। दोनों के झगड़ें के बाद इन दो महारथियों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है। वहीं अब जाके दोनों ने दोस्ती का हाथ मिला लिया है कपिल शर्मा(kapil sharma) और सुनील ग्रोवर(sunil grover) दोनों की जोड़ी जल्द ही ‘नेटफ्लिक्स’ के नए कॉमेडी शो में नजर आने वाली है।

kapil sharma

एक बार फिर से कपिल शर्मा(kapil sharma) और सुनील ग्रोवर( sunil grover)दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन पर नजर आने वाली है। अब इन खबरों के बीच दोनों को एक साथ पार्टी करते देखा गया है। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लेटेस्ट तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जहां दोनों अपनी पूरी टीम के साथ खूब जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहें हैं। इन तस्वीरों को अर्चना पूरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी और टीम के अन्य सदस्य भी देखे जा रहे है।

kapil sharma संग पार्टी करते नजर आये sunil grover, नेटफ्लिक्स पर फिर बनेगी जोड़ी, खत्म हुई लडाई..

अर्चना पूरण सिंह ने इन फोटोज को पोस्ट करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा, कि चलते रहेंगे हमसफर, डगर कभी अलग पकड़कर, कभी हाथ में हाथ एक साथ यूं ही देखने, कि कितनी मोहब्बत थी तुम में, और कितना साथ निभाया हमने भी, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने नए शो की लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था। जिसकी कुछ झलक वायरल फोटोज में देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि इस शो के जरिए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा(kapil sharma) 5 के साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ कॉमेडी करते हुए नज़र आने वाले हैं। दोनों के फैंस एक बार फिर इस खबर के बाद काफी खुश हो गए हैं और दोनों ही कॉमिडियन्स को पर्दे पर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *