Posted inAbout us / खबर / देश

Rishikesh में नौकरी के नाम पर से हो रही ठगी, युवा हुए परेशान…..

Rishikesh में नौकरी के नाम पर से हो रही ठगी, युवा हुए परेशान.....

ब्यूरो रिपोर्टः ऋषिकेश (Rishikesh) में कंपनी में जोड़कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर युवाओं से धोखाधड़ी की जा रही है। इस मामले में छिद्दरवाला के ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के स्थानीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

Rishikesh में युवा हुए परेशान

Rishikesh में नौकरी के नाम पर से हो रही ठगी, युवा हुए परेशान.....

ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैंतुरा ने बताया कि ऋषिकेश (Rishikesh) की एक कंपनी ऑनलाइन मार्केटिंग कॉस्मेटिक गारमेंट्स के नाम पर यूपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, केरल आदि राज्यों के युवक-युवतियों को जोड़ रही है। इसके लिए उनसे मोटी रकम ली जा रही है। जब ऋषिकेश (Rishikesh) में कंपनी से जुड़े युवा अपने पैसे वापस मांग रहे हैं तो कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी उन्हें धमका रहे हैं।

Rishikesh में नौकरी के नाम पर से हो रही ठगी, युवा हुए परेशान.....

स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के स्थानीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी और रायवाला पुलिस से शिकायत की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष भी थाने पहुंचे।

ह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary के इस प्लान ने बढ़ाई सपा की टेंशन, घेराबंदी को उतरेंगे ये सिपाही…

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वालों में बलजिंदर सिंह, शमा पवार, अनीता राणा, आयुष रावत, हुकुम सिंह, रॉबिन रावत, दिव्यांश, गौरव और राहुल थापा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *