Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli में विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू, जाने पूरा मामला…

Shamli में विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू, जाने पूरा मामला...

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां रुका हुआ वेतन और एरियर दिलाने के बदले पचास हजार की रिश्वत और खूबसूरत लड़की मांगने का आरोप विद्युतकर्मी ने एसडीओ पर लगाया है। मामले की शिकायत शामली डीएम अरविंद चौहान से की है। डीएम ने मामले की जांच एडीएम परमानंद झा को सौंप दी गई है। दरअसल शामली के गांव खेड़ी करमू निवासी विद्युतकर्मी राकेश कुमार बीते मंगलवार यानी कल शामली (Shamli) कलक्ट्रेट पहुंचा था।

 

Shamli में विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू

 

Shamli में विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू, जाने पूरा मामला...

 

जहां डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 33/11 केवी विद्युत उपखंड बुटराड़ी पर कार्यरत है। बीती 24 जुलाई को ड्यूटी से आते समय शामली (Shamli) के बुढ़ाना फाटक पर उसका एक्सीडेंट हो गया था। पीड़ित करीब तीन माह तक कार्य पर जाने में असमर्थ रहा और दुर्घटना में घायल होने के संबंधित मेडिकल कागजात विद्युत विभाग के कार्यालय में जमा कर दिए गए थे।

 

ह भी पढ़ें: Dabh Lemon कई बीमारियों में है रामबाण,फायदे जानकर रह जाएंगे दंग…

 

Shamli में विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू, जाने पूरा मामला...

 

अब विद्युत कर्मी ने एसडीओ से अपना रुका हुआ वेतन व एरियर दिलवाए जाने की मांग की। आरोप है कि दो माह का वेतन व एरियर देने के एवज में एसडीओ ने 50 हजार रुपए की रिश्वत और एक खूबसूरत लड़की उपलब्ध कराने की मांग की। शामली डीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, एसडीओ ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *