संभल (Sambhal) (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhal) से है, जहां गौसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने सम्भल में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि किसान के खूंटे पर गाय बंधे गाय पर सरकार दोषी नहीं है दूध दुह कर गाय छोड़ने वाले दोषी हैं गौशाला सिर्फ दूध पर नहीं चलेंगी गाय के गोबर और गौमूत्र से प्राप्त धन से गौशालाएं अपने पैरों पर खड़ी होंगी। बता दे कि गौसेवा आयोग के पुनर्गठन के बाद पहली बार सम्भल (Sambhal) पहुंचे।
Sambhal पहुंचे गौसेवा आयोग के सदस्य ने कह डाली ये बड़ी बात
जहां गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष दीपक गोयल ने कई गौशालाओं का निरीक्षण किया इस दौरान भाजपाइयों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि हर किसान के खूंटे पर गाय बंधे एक गाय पर डेढ़ हजार रुपए सरकार दे रही है।
यह भी पढ़ें: Saharanpur में रील बनाने के चक्कर में युवक को जाना पड़ा जेल, मची अफरा-तफरी…
गाय पर सरकार दोषी नहीं है दूध पीकर गाय को छोड़ने वाले दोषी हैं। गौशालाओं के संचालन को जल्द ही गौमित्र बनाने का गौसेवा आयोग के सदस्य ने भरोसा दिया। गौशालाओं के संबंध में कहा कि सिर्फ दूध से गौशाला नहीं चलेगी। गाय के गोबर और गौमूत्र से प्राप्त धन से उन्होंने गौशालाओं के आत्मनिर्भर होने का भरोसा जताया है।