ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में उपचुनाव होने जा रहे है, इसी कड़ी में मीरापुर (Mirapur) उपचुनाव में चुनावी रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रालोद मुखिया एवं केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी छह नवंबर को तीन गांवों में चुनावी प्रचार सभा को संबोधित करेंगे, जबकि नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोरना या फिर मीरापुर (Mirapur) में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Mirapur दौरे पर रहेंगे सीएम योगी व जयंत
बता दे कि इसके अलावा चार नवंबर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर (Mirapur) में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए हरेक राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीयों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। मीरापुर में नुक्कड़ सभाओं के अलावा घर-घर वोट मांगते हुए दिख रहे हैं। उधर अब दीपावली का त्योहार संपन्न होते ही मतदान की तारीख नजदीक आने की वजह से सत्ताधारी पार्टी भाजपा और रालोद के नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। दरअसल इसी कड़ी में चार नवंबर को मीरापुर में 11 बजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बूथ स्तर पर जीत का मंत्र देंगे।
मीरापुर (Mirapur) में छह नवंबर को रालोद मुखिया एवं केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में जाट बाहुल्य गांव धीराहेड़ी, भोकरहेड़ी व नानूखेड़ा चुनाव प्रचार कर जनसभा करेंगे। वही नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनसभा में रहेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा मोरना या फिर मीरापुर में प्रस्तावित है । 11 नवंबर को रालोद मुखिया जयंत चौधरी कई गांवों में रोड शो करेंगे। इसके अलावा छह नवंबर को ही मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी गांव-गांव में जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाएंगे।
यह भी पढ़ें: mole में कई तरह के पाए जाते हैं पोषक तत्व, सेहत को काफी फायदा…
बता दे कि मीरापुर (Mirapur) उपचुनाव में अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। हालांकि इनमें भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाहनजर, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन, ओवैसी के प्रत्याशी मोहम्मद अरशद सहित 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर है जबकि मतगणना 23 नवंबर को है। बता दे कि इस चुनाव में करीब 3.23 लाख मतदाता 328 बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।