Posted inAbout us / खबर / राजनीति

Ghaziabad की कचहरी में बवाल:पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़;

Ghaziabad की कचहरी में बवाल:पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़;

 ब्यूरो रिपोर्ट: गाजियाबाद (Ghaziabad) की कचहरी में मंगलवार की सुबह सबकुछ आम दिनों की तरह सामान्य ही चल रहा था कि 11 बजते ही अचानक असमान्य हो गया। कुछ ही देर में जिला जज की कोर्ट में दो घंटे तक भारी बवाल चला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिला जज की कोर्ट में 50-60 लोग मौजूद थे।गाजियाबाद(Ghaziabad)  बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के साथ कई वकील आए थे।

Ghaziabad की कचहरी में बवाल

Ghaziabad की कचहरी में बवाल:पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़;

ये लोग पहले जिला जज अनिल कुमार से एक अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील कर रहे थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो हंगामा करने लगे। उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है।गाजियाबाद (Ghaziabad)  पुलिस ने देखा कि वे लोग जिला जज का घेराव करने लगे। बस फिर क्या था। पुलिसवालों ने वकीलों को रोकने की कोशिश की।

Ghaziabad की कचहरी में बवाल:पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़;

घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास किया लेकिन वकीलों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे रोके नहीं रुक रहे थे। पुलिसवालों ने धक्का देकर वकीलों को पीछे करने का प्रयास किया। इससे भी बात नहीं बनी। लोगों ने बताया कि पुलिसवालों ने वकीलों से कहा कि वे लोग जिला जज पर हमले की कोशिश न करें, इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। लेकिन, वकील हंगामा करते रहे। इस पर पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया।

Ghaziabad की कचहरी में बवाल:पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़;

ह भी पढ़ें: इन कई जिलों में भारी Rain की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल…

कोर्ट रूम में जगह बहुत कम थी। पुलिसवाले लाठी नहीं चला पा रहे थे। मौके की वीडियो देखकर पता चलता है कि कई पुलिसवालों ने वकीलों को घूंसे और थप्पड़ मारकर पीछे किया। इसके बाद कुछ पुलिसवालों ने कुर्सियां उठाकर वकीलों पर फेंकी। इससे वकील कोर्ट रूम से बाहर निकल गए और उनका गुस्से का रुख पुलिस की ओर हो गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *