Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

धनतेरस के पहले इन जिलों में Rain के आसार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड…

धनतेरस के पहले इन जिलों में Rain के आसार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। धनतेरस के आसपास प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है। ऐसा दाना चक्रवात की वजह से होगा। दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठे दाना चक्रवात के असर से रविवार को बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चुर्क क्षेत्र में बारिश (Rain) हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि चक्रवात के असर से सोमवार को प्रयागराज, वाराणसी मंडल व विंध्य क्षेत्र में बूंदाबांदी की संभावना है।

 

Rain के आसार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

 

धनतेरस के पहले इन जिलों में Rain के आसार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड...

 

शनिवार से रविवार के बीच बलिया में 6.3 मिमी, गाजीपुर में 1 मिमी और वाराणसी में 0.1 मिमी बारिश (Rain) दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि रविवार को बहराइच में सर्वाधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अक्तूबर बीतने को है और गुलाबी मौसम नदारद है। दोपहर में असामान्य रूप से गर्मी हो रही है। सुबह-शाम की हवा में सिहरन तो है, लेकिन दोपहर की उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है।

 

ह भी पढ़ें:  वाराणसी में CM Yogi ने 51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का किया अनावरण…

 

धनतेरस के पहले इन जिलों में Rain के आसार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड...

 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक बीते हफ्ते बंगाल की खाड़ी में उठे दाना चक्रवात के असर से राजधानी में भी पुरवइया चल रही है। पुरवइया हवा में मौजूद नमी इस उमस भरी गर्मी की मुख्य वजह है। रविवार को दोपहर की धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। बता दे कि मौसम के दिन में धूप और सुबह-शाम चलने वाली हवा से होने वाली सिहरन लोगों की सेहत पर बुरा प्रवाह डाल रही है। दरअसल बदलते मौसम के प्रति संवेदनशील लोग सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *