ब्यूरो रिपोर्टः दरअसल आपको बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच चल रहे मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिश्नोई समाज एक बड़ा समाज है वह हमेशा पर्यावरण और जीव की रक्षा करते है और जो विवाद इन दोनों के बीच चल रहा है।
Rakesh Tikait का बड़ा बयान
उसमें सलमान खान के खिलाफ काले हिरण को मारने का आरोप है समाज ने उसे कहा है कि सलमान खान हमारे मंदिर में जाकर कहीं भी सॉरी फील कर ले तो मामला निपट जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि अगर वह सॉरी फील कर लेता है तो इसमे आखिर गलत बात क्या है वो कहते है कि गलती सलती तो होती रहती है तो माफी मागने मे क्या बुराई नही तो यह लड़ाई चलती रहेगी और इसमें पता नही कौन-कौन लपेटे में आएगा और लड़ाई जब निपट जाए तभी ठीक है।
साध्वी प्राची द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की गांधी से तुलना करने के सवाल पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच है और वह भी लड़ाई की जड़ है जिसने ये कहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की माने तो वह पूरा एक बड़ा समाज है बिश्नोई समाज वह पर्यावरण और जीव की रक्षा करता है उन्होंने यह कहा हमारे समाज से हमारे मंदिर में कहीं पर जाकर और सॉरी फील करले गर लड़ाई निपटती हो तो भाई सॉरी फ़ील कर लो हो जाती है नहीं तो यह लड़ाई चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: CM Yogi का बड़ा बयान, दिवाली पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाई…
इसमें कौन-कौन लपेटे में आएगा अपना निपटा लेना चाहिए राड तो जब निपट जाए जब भी ठीक अरे क्या पता भाई सबकी अपनी-अपनी सोच रहे वह भी लड़ाई की जड़ है। इसलिए सलमान खान माफी माँगकर अपनी लड़ाई को खत्म करे।