Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा नकली देसी घी बनता हुआ।

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा नकली देसी घी बनता हुआ।

ब्यूरो रिपोर्टः हाथरस (Hathras) अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने एसडीएम सदर और पुलिस फोर्स के साथ सदर क्षेत्र के दो स्थानों पर की छापेमारी, अमूल व पारस ब्रांड के नकली देसी घी का पकड़ा जखीरा, मिलावट खोर हाथरस (Hathras) में तैयार कर रहे थे अमूल व पारस ब्रांड देसी घी, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने माल को किया जप्त निर्माण यूनिट की सील।

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा नकली देसी घी बनता हुआ।

आपको बता दें जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे ही मिलावट खोर भी बहुत तेजी से सक्रिय हो गए हैं उन नकली खाद्य व्यस्त हुए बहुत तेजी से मार्केट में बना कर बेच रहे हैं अधिकारियों की टीम लगातार ऐसे मिलावट करो पर कार्रवाई कर रही है लेकिन मिलावट करो पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। 25 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को सूचना मिली कि हाथरस (Hathras) में दो स्थानों पर नकली देसी घी और खाद्य तेल बनाया जा रहा है

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा नकली देसी घी बनता हुआ।

जिसको लेकर उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर हाथरस(Hathras), पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हाथरस, पुलिस प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा की टीम बनाई, जिसने गुढ़हाई बाजार स्थित विष्णु वार्ष्णेय पुत्र स्व० रमेश चन्द्र वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की।इस प्रतिष्ठान पर अमूल व पारस ब्राण्ड के पैकिग मैटेरियल तथा अमूल व पारस ब्राण्ड के पैक्ड देशीबघी के डिब्बे पाये गये। इन ब्रांड  के लेबल व खुला घी भी मिला।

Hathras में प्रशासनिक टीम ने पकड़ा नकली देसी घी बनता हुआ।

ह भी पढ़ें: Saharanpur में रेलवे ट्रैक पर शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, जाने पूरा मामला…

साथ ही सदर क्षेत्र के ही जैन गली बजरिया स्थित हीरालाल पुत्र हरीशंकर के प्रतिष्ठान पर भी टीम ने छापामार कार्यवाही की। हीरालाल के प्रतिष्ठान पर खाद्य एवं अखाद्य दोनो कुकिंग मीडियम तैयार पाये गये। मौके पर खुला खाद्य तेल भी पाया गया। एडीएम न्यायिक शिव नारायण  शर्मा के द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *