Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

यूपी के Hapur में नागिन की दहशत से मचा हड़कंप, अब तक 5 लोगों को डस चुकी…

यूपी के Hapur में नागिन की दहशत से मचा हड़कंप, अब तक 5 लोगों को डस चुकी...

हापुड़ (सोनू चौधरी): खबर यूपी के हापुड़ (Hapur) से है, जहां नागिन के इंतकाम की कहानी अभी तक सभी ने फिल्मों और किस्से कहानियों में ही सुनी है। लेकिन जनपद हापुड़ का एक गांव ऐसा है जहां पर एक नागिन की दहशत इतनी फैल गई है कि लोगों ने गांव से पलायन करना शुरू कर दिया है। 3 दिन में नागिन 5 लोगों को डस चुकी है जिसमें एक मां और दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल मेला चल रहा है।

 

Hapur में नागिन की दहशत से मचा हड़कंप

 

यूपी के Hapur में नागिन की दहशत से मचा हड़कंप, अब तक 5 लोगों को डस चुकी...

 

नागिन की दहशत इतनी है कि ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं और घरों के बाहर पहरा दे रहे हैं। रात को 12 बजे के बाद अचानक नागिन आकर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हे डस रही है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में आज तक सांप के काटने से किसी की भी मौत नहीं हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक नागिन ने यहां पर आतंक मचाया हुआ है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur) के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में एक नागिन की दहशत फैली हुई है।

 

यूपी के Hapur में नागिन की दहशत से मचा हड़कंप, अब तक 5 लोगों को डस चुकी...

 

रविवार की रात को घर में सो रही पूनम और उनके दो मासूम बच्चों को सांप ने डस लिया। सोमवार को मां और दोनों बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिससे गांव में मातम छा गया। इसके बाद सोमवार की रात को एक बार फिर से नागिन ने प्रवेश उम्र 35 को डस लिया और मंगलवार की रात को प्रवेश की पत्नी ममता को नागिन ने डस लिया। दोनों का हापुड़ (Hapur) के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर उनकी हालत भी गंभीर है।

 

ह भी पढ़ें: BJP का 24 को मेगा नामांकन प्लान, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रत्याशी भरेंगे पर्चा…

 

मंगलवार को वन विभाग की टीम मौके पर हापुड़ (Hapur) पहुंची और एक सांप को पकड़कर ले गई। ग्रामीण मना करते रहे कि यह वह सांप नहीं है जो लोगों को डस कर मौत की नींद सुला रहा है। लेकिन वन विभाग की टीम अपनी जिद पर अड़ी रही और किसी ओर सांप को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाती रही। मंगलवार की रात को जैसे ही नागिन ने एक ग्रामीण को डस लिया। तब वन विभाग की नींद खुली लगातार नागिन के डसने के कारण ग्रामीणों में नागिन की दहशत फैल गई और ग्रामीण रातों को जाकर गलियों में पहरा देने लगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *