बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां एक बुजुर्ग की बीती देर रात बीमारी के कारण मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बीजेपी स्थानीय नेता के घर के बाहर शव रखकर हंगामा किया । आरोप है कि भाजपा के जिला मंत्री ने उनकी कमेटी के पैसे नहीं दिए, जिस कारण बुजुर्ग का इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई। इसी कारण गुस्साए परिजनों ने घर के बाहर मृतक का शव रखकर जमकर हंगामा किया।
baghpat में बीजेपी स्थानीय नेता के घर के बाहर ग्रामीणो का हंगामा
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया। दरअसल आपको बता दे कि बागपत (baghpat) के देवी चौक मोहल्ला निवासी सोनू ने बताया कि उनके पिता हीरालाल ने भाजपा के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के पास कमेटी डाली हुई थी। कमेटी की क़िस्त पूरी हो चुकी थी। पिछले कुछ समय से पिता हीरालाल की तबीयत खराब चल रही थी, जिनके इलाज के लिए बागपत (baghpat) के भाजपा मंत्री सतपाल उपाध्याय से कमेटी के रुपये की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar पुलिस मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर घायल, सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात…
आरोप है कि भाजपा नेता ने उनको रुपये नहीं दिए। हालात बिगड़ने पर पिता हीरालाल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। मंगलवार शाम पिता की मौत हो गई। देर रात पिता का शव लेकर परिजन बागपत (baghpat) पहुंचे, जिसको भाजपा के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के घर पर ले जाया गया। जिसके बाद पिता के शव को घर के बाहर रखकर धरना शुरू कर दिया।