ब्यूरो रिपोर्टः बहराइच (Bahraich) के महराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके तीन बेटों को पुलिस ने जेल भेजा है। उसका चौथा बेटा नेपाल में रहता है। वहां उसका सोने-चांदी का कारोबार है। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई न करती तो सभी आरोपी नेपाल भाग जाते। अब पुलिस उसके चौथे बेटे के बारे में भी पता लगा रही है। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, अब्दुल हमीद अपने दो बेटों के साथ नेपाल भागने की फिराक में था।
Bahraich हिंसा का मुख्य आरोपी
उसके बड़े बेटे पिंटू की नेपालगंज में ससुराल है, जहां पर वह कारोबार करता है। बहराइच (Bahraich) हिंसा के दौरान एएसपी ग्रामीण, एसडीएम महसी व एक नायब तहसीलदार की लापरवाही सामने आई थी। खुद एसटीएफ प्रमुख ने भी इस बारे में जिक्र किया था। सूत्रों के अनुसार एसडीएम को जब फोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि हिंसा हो गई है तो मौके पर जाने की बजाय उनके स्तर से पूछा गया कि कितने मरे हैं।
ऐसे में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही से मामला बढ़ता गया। बहराइच (Bahraich) में शनिवार को पूरे दिन तीनों अफसरों के हटाए जाने की चर्चा होती रही। इसी मामले में सीओ महसी को निलंबित किया जा चुका है। तहसीलदार को कलक्ट्रेट से अटैच किया गया है। शनिवार को मामले की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी गई है। हिंसा वाले दिन एक माननीय के कार्यालय और घर पर भी कुछ लोगों ने पथराव किया था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सीएम योगी को फोन कर शिकायत की। माननीय ने यह भी बताया कि एक दूसरे माननीय के इशारे पर उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया है।
यह भी पढ़ें: Shamli में बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम पर दबंगों का हमला,दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जिले में हुई हिंसा को लेकर अब सभी को कार्रवाई का इंतजार है। बहराइच (Bahraich) हिंसा के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने शनिवार को सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की। अफसरों की लापरवाही से लेकर अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीएम को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।