Posted inखबर

Jayant Chaudhary की मांग के बाद यूपी उपचुनाव में बदलेगी मतदान की तारीख ?

Jayant Chaudhary की मांग के बाद यूपी उपचुनाव में बदलेगी मतदान की तारीख ?

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई हैं।  खबर है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी  (Jayant Chaudhary)  ने चुनाव आयोग को उपचुनाव की तारीख बदलने के लिए पत्र लिखा हैं।  जिसमे कहाँ गया हैं, कि 15 अगस्त को गंगा स्नान होने के कारण 13 नवंबर की वोटिंग प्रतिशत पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।  लिहाजा चुनाव आयोग से मांग की गई हैं कि 13 नवंबर की जगह मतदान की तारीख 15 नवंबर के बाद की तय की जाए।

Jayant Chaudhary की मांग

Jayant Chaudhary की मांग के बाद यूपी उपचुनाव में बदलेगी मतदान की तारीख ?

आपको बता दे उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ऐलान करते हुए मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख फाइनल की है। वहीं फाइनल नतीजे 23 नवंबर की तारीख को आ जाएंगे। लेकिन तारीख का ऐलान होते ही जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने चुनाव को तारीख में बदलाव करने की मांग की हैं।  राष्ट्रिय लोकदल का इसके पीछे तर्क हैं, की 15 तारीख को गंगा स्नान के लिए मुज़फ्फरनगर के आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जाते हैं।

Jayant Chaudhary की मांग के बाद यूपी उपचुनाव में बदलेगी मतदान की तारीख ?

मुज़फ्फरनगर इलाके में 11 नवंबर से ही मेले के लिए लोगो की भीड़ जुटने लगती हैं।   जिससे 13 नवंबर को होने चुनाव के दौरान इस पर वोटिंग प्रतिशत पर इसका असर देखने को मिलने का अनुमान हैं।  ऐसे में चुनाव से अपील की गई हैं की अगर तारीख में बदलाव होता हैं , तो उपचुनाव में वोटिंग भी बढ़ सकती हैं।  लिहाजा चुनाव आयोग से जयंत चौधरी  (Jayant Chaudhary) ने ये तारीख बदलने के लिए पत्र लिखकर मांग की हैं।   आपको बता दे यूपी में उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में रालोद के खाते में मीरापुर की एक ही सीट आई हैं।

Jayant Chaudhary की मांग के बाद यूपी उपचुनाव में बदलेगी मतदान की तारीख ?

ह भी पढ़ें: Ajay Devgan ने साधा अक्षय कुमार पर निशाना, कह डाली ये बड़ी बात…

लिहाजा इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए रालोद व् भाजपा कोई भी चूक नहीं करना चाहता,  रालोद नेताओ के मानना हैं। गंगा स्नान पर शुक्रताल में हर वर्ष मेला लगता हैं, आसपास क्षेत्र के लोग बढ़चढ़कर गंगा स्नान के मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।  अगर चुनाव 13  नवंबर को ही ते हैं, तो  वोटर वोट डालने से ज्यादा प्राथमिकता गंगा स्नान पर देगा।  जिसका असर चुनावी नतीजों पर ही पड़ेगा। अब ऐसे में देखना में होगा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  की इस मांग पर चुनाव आयोग कितना अमल करता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *