Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर / वायरल न्यूज

बहराइच की गलियों में सन्नाटा, Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

बहराइच की गलियों में सन्नाटा, Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

ब्यूरो रिपोर्ट: बहराइच के हरदी थाना के महराजगंज (Maharajganj) में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद फैली हिंसा के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल और प्रभावित स्थान गांव में अधिकारियों सहित गलियों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दुकानें और बैंक बंद रहे। मुख्य मार्गों से लेकर सड़कों पर उच्चाधिकारियों की धमाचौकड़ी ही सन्नाटे को चीर रही थीं। इससे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए।

Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

 

बहराइच की गलियों में सन्नाटा, Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

 

महराजगंज (Maharajganj) में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रेहुवा मंसूर के रहने वाले रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जनपद में माहौल खराब हो गया था। आक्रोशित लोगों ने कई जगह दुकानों, शोरूमों, वाहनों और घरों में आग लगा दी थी। घटना के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल प्रभावित गांव में अधिकारियों सहित फोर्स की तैनाती रही।

 

बहराइच की गलियों में सन्नाटा, Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

 

बुधवार को महराजगंज (Maharajganj) गांव में घटनास्थल पर एक एएसपी और एक पीसीएस अधिकारी तैनात नजर आए। वहीं भारी संख्या में पुलिसफोर्स भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पूछताछ की जा रही थी। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, स्थानीय लोग घरों की खिड़की और दरवाजों पर भी खड़े नजर नहीं आए।

बहराइच की गलियों में सन्नाटा, Maharajganj में कर्फ्यू जैसे हालात

 

ह भी पढ़ें: Ajay Devgan ने साधा अक्षय कुमार पर निशाना, कह डाली ये बड़ी बात…

 

वहीं दिनभर महराजगंज (Maharajganj) में सन्नाटे को चीरते हुए एडीजी, डीआईजी, डीएम, एसपी की गाड़ियां जगह-जगह गश्त करती रहीं और अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से हालात की जानकारी लेते रहे। इससे हालात सामान्य होने में अभी कुछ और दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *