ब्यूरो रिपोर्टः रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेनका फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार है। इस फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 के साथ है। दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि किसी अन्य पर निशाना साधने की बजाय इस बार अजय देवगन (Ajay Devgan) ने खिलाड़ी कुमार को लेकर ही ये बात कही। अजय देवगन (Ajay Devgan) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दहाड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
Ajay Devgan ने साधा अक्षय कुमार पर निशाना
उनकी फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दरअसल इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ से होगी। कौन सी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विजय प्राप्त होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपने ‘सिंघम अगेन’ के को-स्टार अक्षय कुमार पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है।
जिसके बाद उनका फैन भी आगे कोई सवाल नहीं पूछ पाया। सिंघम अगेन रिलीज डेट के काफी करीब पहुंच चुकी है। मूवी को आज से सिनेमाघरों में दस्तक देने में बस अब 16 दिन बाकी है, उससे पहले अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने फैंस से कनेक्टेड होने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सेशन किया। इस बातचीत में फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका जवाब अजय ने दिया।
यह भी पढ़ें: Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव…
हालांकि, एक फैन ने ऐसा सवाल पूछा, जिस पर अजय (Ajay Devgan) ने खुद ही उनसे प्रश्न कर डाला। दरअसल, फैन ने उनसे पूछा था कि आप हमेशा फिल्म में गाड़ी घुमाकर क्यों आते हो, जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, पहले अक्षय कुमार से पूछो वह हमेशा हेलीकॉप्टर पर ही लटककर क्यों आता है।