शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पिछले करीब 3 सप्ताह से बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानो (farmers) का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है और हजारों की संख्या में किसान शुगर मिल में धरना प्रदर्शन कर रहे है। जहां किसानो की धरना प्रदर्शन में आज गाठवाला खाप के चौधरी और भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राजेंद्र सिंह भी अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुचे और किसानो (farmers) को समर्थन देते हुए उनकी आवाज को बुलंद किया है।
शामली में farmers का धरना जारी
दरअसल आपको बता दे की शामली के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानो का पिछले सत्र का करोड़ो रुपए का बकाया गन्ना भुगतान बाकी है। जिसे लेकर हजारों किसान (farmers) शुगर मिल में बैठकर रात दिन धरना प्रदर्शन कर रहे है और किसानो ने शुगर मिल की रिपेयरिंग का कार्य भी ठप कर रखा है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी शुगर मिल के अधिकारियों का दिल नहीं पसीज रहा है। जहा सोमवार को गठवाल खाप के चौधरी व भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राजेंद्र सिंह अपने सैकड़ो लोगो के साथ किसानो के बीच पहुंचे।
जहां उन्होंने किसानो (farmers) के धरने का समर्थन करते हुए किसानो का बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग की।गाठवाल खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानो की लगातार हो रही दुर्गति से वे बेहद आहत है। दरअसल इसीलिए आज उन्होंने किसान धरने में पहुंचकर समर्थन दिया है।उन्होंने कहा कि किसानो शुगर मिल अधिकारियो का ये अड़ियल रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: यूपी के Bahraich में STF चीफ ने डाला डेरा, जाने पूरा मामला…
बकाया भुगतान न मिलने के कारण किसान (farmers) किस स्तिथि से गुजर रहा है, इसका अंदाजा अधिकारी कभी नही लगा सकते।बिना पैसे के न तो किसान अपने बच्चो को पढ़ा पा रहा है न ही उनका लालन पालन ठीक से कर पा रहा है। लेकिन शुगर मिल के अधिकारी इस बात से जानकर भी अनजान बने हुए है।जो उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान अब सम्पूर्ण गन्ना बकाया भुगतान लेकर ही धरने से उठेंगे।