बहराइच (रीहान कादरी): खबर यूपी (UP)के बहराइच से है। जहां गोंडा मार्ग पर पायगपुर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग विभाग कार्यालय के निकट रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई है।आपको बता दे कि रविवार सुबह आठ बजे हुए हादसे में गोंडा से बहराइच जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 43 टी 7626 और बहराइच से गोंडा जा रहे आलू लदी ट्रक में टक्कर हुई है।
बहराइच (UP)
बस सवार 6 यात्री इस हादसे में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पदारथ गांव निवासी दिलीप श्रीवास्तव, देव मोहन आर्य निवासी सोहरियावां, श्लोक और उदय भान समेत छह लोग घायल हुए हैं। सभी को हल्की फुल्की चोट लगी है। सीएचसी में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।