शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां पति पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है।लेकिन अगर पति पत्नी के रिश्ते में वो आ जाए तो इस कहानी का अंत किसी संगीन अपराध पर जाकर खत्म होता है।कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में सामने आया है।जहा पत्नी के प्रेमी को उसका पीछा छोड़ने के लिए कहना पति को उस वक्त भारी पड़ गया जब प्रेमी ने अवैध संबंधों में बाधक बने पति को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
Shamli में इस घटना से मचा हड़कंप
हालाकि पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को भी सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के पास से आलाकत्ल चाकू और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। शामली पुलिस ने आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। आपको बता दे कि पूरा मामला शामली (Shamli) शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक का है। जहा कुछ दिन पहले गांव में रहने वाले ई रिक्शा चालक बाबूराम का खून से लथपथ शव गांव के जंगलों में पड़ा मिला था।
यह भी पढ़ें: Saharanpur में बदमाशों के हौसले बुंलद, लाखों रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ
जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अवैध संबंधों को लेकर हत्या किए जाने की तहरीर शामली पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी।जिसमे बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपी अमित निवासी गांव लांक थाना कोतवाली शामली (Shamli) हाल निवासी सोनीपत हरियाणा को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया।