Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

BSP में बडा बदलाव, BSP ने लोकसभा प्रभारी किया नियुक्त !

BSP में बडा बदलाव, BSP ने लोकसभा प्रभारी किया नियुक्त !

सहारनपुर (शमीम अहमद): यूपी के सहारनपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली फिर से बसपा (BSP) में शामिल हो गए हैं। उन्हें सहारनपुर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। दाबकी क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं से हाथ उठवाकर माजिद के लिए समर्थन मांगा था।

BSP में बडा बदलाव, BSP ने लोकसभा प्रभारी किया नियुक्त !

बहुजन समाज पार्टी (BSP)

माजिद अली की पत्नी तस्मीम बानो को वर्ष 2016 में हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद माजिद पांच साल पार्टी में रहे और हर एक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन 2021 के जिला पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी और उनके बीच कुछ मतभेद हो गए। जिसके बाद उन्होंने 16 सितंबर 2021 को नोएडा में आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर चंद्रशेखर की मौजूदगी में आसपा ज्वाइन कर ली।

BSP में बडा बदलाव, BSP ने लोकसभा प्रभारी किया नियुक्त !

उस दौरान चर्चा रही कि माजिद फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट चाह रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ी है। लेकिन वह दो वर्ष दो माह 16 दिन बाद फिर से बसपा में लौटे हैं। दाबकी जुनारदार क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उनको पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू आदि ने पार्टी ज्वाइन कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *