Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / वायरल न्यूज

Bijnor मे बाराती अचानक बात पर बिगड़ गया मूड, जाने पूरा मामला

Bijnor मे बाराती अचानक बात पर बिगड़ गया मूड, जाने पूरा मामला

ब्यूरो रिपोर्टः खबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) से है जहा एक विवाह मंडप में खाना कम होने पर घरातियों और बरातियों के बीच हंगामा हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि विवाह मंडप में हलचल मच गई। कुछ लोगो ने मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष योगेश चौधरी का का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा मामला आया तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Bijnor मे बाराती अचानक बात पर बिगड़ गया मूड

 

बिजनौर  (Bijnor) नगर में स्थित एक विवाह मंडप में विवाह समारोह के दौरान खाना कम पड़ने पर घरातियों व बरातियों में हंगामा हो गया जिससे अफरातफरी मच गई। कुछ लोगो ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

 

 

Bijnor मे बाराती अचानक बात पर बिगड़ गया मूड, जाने पूरा मामला

 

बिजनौर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का निकाह रेहड़ क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। रविवार को धामपुर रोड स्थित विवाह मंडप में बरात आई थी। इस बीच जरूरी रस्में पूरी होने के बाद बरातियों का खाना शुरू किया गया। इस दौरान खाना कम पड़ने का हवाला देते हुए युवक पक्ष के लोगों द्वारा युवती के स्वजन से शिकायत की गई।बता दे की इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपस मे बहस हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगीं।

 

यह भी पढ़ें: इन तीन जिलों में Rain का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल…

 

Bijnor मे बाराती अचानक बात पर बिगड़ गया मूड, जाने पूरा मामला

 

इससे विवाह मंडप में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदार तथा अन्य लोग अपना बचाव करने लगे इसके बाद कुछ बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझा मनाकर मामला शांत कराया। विवाद के दौरान कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर सामने आई है। लेकिन इस हंगामे की सूचना किसी ने बिजनौर (Bijnor) पुलिस को नही दी बिजनौर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी का का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह की कोई सूचना आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *