ब्यूरो रिपोर्टः बारिश (Rain) का सिलसिला लगातार जारी है, हवाओं का रुख कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। पिछले तीन दिन से यही आसार बने हुए थे कि मंगलवार 8 अक्टूबर को बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर सहित 9 जिलों में बारिश हो सकती है लेकिन एक दिन पहले हवाओं का रुख ऐसे बदला कि मौसम विभाग ने केवल तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बता दे कि मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी कि गई ताजा रिपोर्ट में आज मंगलवार को बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है।
Rain का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
लेकिन अभी तक के आंकलन के मुताबिक कल बुधवार को भी इन्हीं तीनों जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।जयपुर शहर का मौसम कल सोमवार शाम को अचानक बदल गया। शहर के मानसरोवर और मुहाना क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। हालांकि कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं था लेकिन दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद देर शाम को हल्की बारिश (Rain) हो गई। बता दे कि हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया।
यह भी पढ़ें: Shamli तहसील का किसानों ने किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी…
प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी दिनभर बादलों की आवाजाही होती रही। दरअसल इस वजह से तापमान में उतार चढाव जारी रहा। हालांकि सोमवार के मौसम में पूर्व के दिनों से गिरावट नजर आई। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम फिर से बदल रहा है। आज और कल 2 दिन तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, और साथ ही साथ इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के हल्की बारिश (Rain) भी हो सकती है।