शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में गठवाला खाप के थांबेदार ने राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को नसीहत दी है कि अगर वह किसानो के सच्चे हितैषी है तो वह कुर्सी को छोड़कर किसानो के बीच आए और किसानो के मुद्दो पर बात करे। खाप थांबेदार की इस नसीहत से लग रहा है कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के प्रति किसानो में नाराजगी बढ़ रही है। दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद शामली का है।
Jayant Chaudhary को दी नसीहत
जहा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर सैकड़ों की सख्या में किसान रात दिन शुगर मिल में धरना प्रदर्शन कर रहे है। जहा किसानो के साथ जिला प्रशासन और मिल मालिकों द्वारा लगातार की जा रही वादा खिलाफी के कारण किसान आत्मदाह करने का मन बना चुके थे। जहां ट्रैक्टर ट्राली में आत्मदाह करने के लिए उफले भी शुगर मिल में लाए गए थे। लेकिन खाप थांबेदार की सूझबूझ के कारण किसानो के इस फैसले को रद्द कराया गया।
यह भी पढ़ें: Haryana में अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा ,अगली मुलाकात सीएम आवास में करेंगे…
किसानो की दुर्दशा देख खाप थांबेदार का भी मन भर आया और बेबस किसानो की आह देखकर खाप थंबेदार ने प्रशासन, सरकार और शुगर मिल अधिकारियो को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भी नसीहत दे डाली और उन्होंने कहा की अगर जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) किसानो के सच्चे हितैषी है तो वह कुर्सी का मोह छोड़कर किसानो के बीच आए और किसानो के हक की बात करे।