Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

दिल्ली में घुसे Farmer, NH-9 की तरफ किया रूट डायवर्ट, जानिए क्या है मांग…

दिल्ली में घुसे Farmer, NH-9 की तरफ किया रूट डायवर्ट, जानिए क्या है मांग...

ब्यूरो रिपोर्टः भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों (Farmer) ने आज यानी बुधवार सुबह यूपी गेट पर हवन किया। इसके बाद किसान बैरियर को तोड़कर दिल्ली में घुस गए हैं। यूपी गेट पर बैरियर लगाकर गाजियाबाद लिंक रोड से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों कोडायवर्ट किया गया है। किसान (Farmer) डाबर तिराहे से दिल्ली जाने वाली लिंक रोड यूपी गेट पर बैठे हुए थे। इस रोड से दिल्ली जाने वाले वाहनों को पुलिस ने एनएच-9 की तरफ डायवर्ट कर दिया है।

 

 Farmer ने NH-9 की तरफ किया रूट डायवर्ट

 

दिल्ली में घुसे Farmer, NH-9 की तरफ किया रूट डायवर्ट, जानिए क्या है मांग...

 

आज किसानों (Farmer) ने यूपी गेट पर हवन भी किया। उनके यूपी गेट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लिंक रोड को डायवर्ट करने के लिए बैरियर लगा दिए यूपी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। किसानों को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उनके लिए रोड ओवरब्रिज के नीचे बैठने की व्यवस्था की गई।थे।आज सुबह किसानो ने  पहले यूपी गेट पर हवन किया भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया की पहले भी किसानो (Farmer) ने हरिद्वार से राजघाट के लिए किसान यात्रा निकाली गई थी।

 

यह भी पढ़ें:  SP ने किए उम्मीदवारों के नाम फाइनल, कांग्रेस को इन दो सीटों का दे दिया ऑफर…

 

दिल्ली में घुसे Farmer, NH-9 की तरफ किया रूट डायवर्ट, जानिए क्या है मांग...

 

यात्रा को दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट पर ही रोक दिया था। इस दौरान भाकियू ने यूपी गेट का नाम बदलकर किसान (Farmer) क्रांति गेट कर दिया था। इस यात्रा के समर्थन में हवन कर पुराने प्रदर्शन के संघर्ष को याद करेंगे। यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी ने बताया कि किसान यहां हवन के बाद अपने विचारो   को रखेंगे। 2018 में दो अक्टूबर को किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ हरिद्वार से राजघाट के लिए यात्रा निकाली थी। उस दौरान यात्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा यूपी गेट पर ही रोक दिया गया था। जिसके बाद भाकियू ने यूपी गेट का नाम किसान क्रांति गेट कर दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *