Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

पश्चिम यूपी में Jayant Chaudhary ने चला दांव,इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत 

Jayant Chaudhary

ब्यूरो रिपोर्टः 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम यूपी (West UP) की सियासी तपिश तेज हो गई हैं. मुज़फ्फरनगर पहुंचे जयंत चौधरी(Jayant Chaudhary) ने मंच से एक बार फिर भाजपा समेत सहयोगी दल समाजवादी पार्टी को भी सन्देश दे दिया, की लोकसभा चुनाव को लेकर वो पूरी तैयारी में हैं।  ओर पश्चिम यूपी की हॉट शीट मुज़फ्फरनगर से चुनावी ताल ठोकने को तैयार हैं।  बता दे की मुज़फ्फरनगर सीट पर सपा और रालोद नेताओ के बीच बयानबाजी की खबरे कई बार सामने आ चुकी हैं। 

पश्चिम यूपी में Jayant Chaudhary ने चला दांव,इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत 

Jayant Chaudhary इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत

मुलायम सिंह यादव की जयंती के मोके पर भी सपा नेता हरेंद्र मलिक लोगो से अपने लिए वोट की अपील करते हुए भी नजर आ चुके हैं। इससे पहले सपा जिलाध्यक्ष जिआ चौधरी भी रालोद नेताओ पर बयानबाजी करते रहे हैं। लेकिन इन सब अब बयानबाजी के बीच जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मुज़फ्फरनगर में एक दिन में 2 जनसभाओं को सम्बोधित कर पार्टी के नेताओ ओर जनता का मैसेज दे दिया हैं।  कि मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट को वो किसी भी सूरत में हाथ से जाने नहीं देंगे।

पश्चिम यूपी में Jayant Chaudhary ने चला दांव,इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत 

राजनीतिक जानकार मानते हैं मुज़फ्फरनगर के गांव साहटु में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने खिलाड़ियों के लिए करोडो रूपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम की सौगात देकर एक बड़ा सियासी दांव चल दिया हैं।  जयंत के इस दांव ने RLD की इस सीट को लेकर दावेदारी ओर भी मजबूत कर दी हैं।  हालाँकि अभी लोकसभा सीटों के बटवारे को लेकर गठबंधन में कोई चर्चा नहीं हुई हैं।  लेकिन मुज़फ्फरनगर में अभी से RLD और समाजवादी पार्टी की बढ़ी चहलकदमी ने इस चर्चा को हवा दे दी हैं।

पश्चिम यूपी में Jayant Chaudhary ने चला दांव,इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत 

की आखिर इस सीट पर गठबंधन की ओर से कौन से दल का प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहा हैं।  RLD के लिए ये सीट इसीलिए भी जरुरी हैं। क्योकि चौधरी अजीत सिंह 2019 में इस सीट से चुनाव लाडे थे लेकिन वो चुनाव हार गए थे।  तभी से RLD नेता इस सीट पर चुनाव जीतकर अपनी उस हार का बदला लेने का सपना देख रहे हैं।  बता दे की निकाय चुनाव में भी RLD- सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पहले भी खींचतान देखी जा चुकी हैं, जिसका परिणाम दोनों दलों ने देखा हैं।

पश्चिम यूपी में Jayant Chaudhary ने चला दांव,इन सीटों को लेकर दावेदारी मजबूत 

लोकसभा चुनाव में अब वक्त कम बचा हैं लिहाजा जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) इस बार निकाय चुनाव वाली गलती को दोहराना नहीं चाहते।  इसलिए वक्त रहते जयंत चौधरी पश्चिम यूपी की उन सभी सीटों पर पकड़ बनाए रखना चाहते हैं।  जिन सीटों पर वो लोकसभा चुनाव में लड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।  पश्चिम यूपी के मूड को भांपने और सहयोगो दलों को साफ मेसेज देने के लिए भी RLD 11 लोकसभा सीटों पर चौधरी चरण सिंह रथ यात्रा निकालने जा रही हैं।  ताकि सीटों के बटवारे के समय किसी भी प्रकार से RLD खुद को मजबूत स्थिति में दिखा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *