ब्यूरो रिपोर्टः पश्चिम यूपी में बीजेपी के नेता संगीत सोम (Sangeet Som) के एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद एनडीए गठबंधन के नेताओ के बीच सियासी भूचाल आ गया हैं। बीजेपी के नेता (Sangeet Som) ने बिना नाम लिए रालोद को डेढ़ जिले की पार्टी कहकर 10 सीटों हक़ ज़माने का आरोप लगा दिया है , तो वही रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने भी कटास भरे शब्दों में सोसल मीडिया पर लिखा कि हमारी पार्टी के संस्कार हमे कुत्तो के भोकने पर शांगत रहने के संस्कार देने का बयान दे दिया।
Sangeet Som के बयान पर रालोद का पलटवार
जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों नेताओ के बयान को एक दूर से जोड़कर देखा जा रहा हैं। और कहाँ जा रहा हैं कि इन बयानों के जरिये एनडीए गठबन्धन में पड़ी गाठ खुलती दिखने लगी हैं। बता दे कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की भी धमकी दी हैं, दरअसल इससे पहले भाजपा नेता (Sangeet Som) अधिकारी को धमकाने वाले अपने वायरल वीडियो पर बोले कि हां मैंने ही अधिकारी को धमकाया था. और उसके बाद बिना नाम लिए जयंत चौधरी कि पार्टी के बारे में विवादित बयान दिया।
यह भी पढ़ें: baghpat में महिला का जलता हुआ शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
बता दे कि वहीं इस मामले में रालोद पार्टी के नेता रोहित अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है. आपको बता दे कि रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है. अपने इस पोस्ट में रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने लिखा कि कल शाम से कई पार्टी के शुभचिंतक मुझे फोन करके पूछ रहे थे एक वायरल वीडियो पर आप प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहे है? रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने आगे अपने पोस्ट में लिखा है कि भाई हमारी पार्टी के संस्कार हमें कुत्तों के भौंकने पर शांत रहने की सलाह देते हैं, क्योंकि हाथी चलता है और कुत्ते भोंकते हैं।