ब्यूरो रिपोर्टः सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) का एक बड़ा बयान सामने आया है, दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है। फर्रुखाबाद में 25 से 30 अवैध मकानों को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया। अब इस मामले पर माहौल गरमा गया है, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- ‘ये प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा है।
akhilesh yadav ने बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने अपने बयान में आगे कहा कि हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है। बता दें फर्रुखाबाद में पावर प्लांट को आवंटित की गई ग्राम पंचायत की 30 बीघा बंजर जमीन पर 30 से अधिक लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए। जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं की।
शनिवार को अधिकारियों व राजस्व टीम ने पहुंचकर बुलडोजर से मकान तुड़वा दिए। ग्रामीणों ने समय भी मांगा, लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया, विकास खंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत उखरा में स्थित लगभग 100 बीघा जमीन बंजर के नाम सुरक्षित थी। दरअसल उसी भूमि को शासन द्वारा गांव में बन रहे पावर प्लांट को आवंटित किया गया। पावर प्लांट को आवंटित की गई जमीन में से लगभग 30 बीघा जमीन पर गांव के 30 से अधिक लोगों ने कब्जा कर पक्के मकान बना लिए।
यह भी पढ़ें: sultanpur में कच्ची दीवार गिरने से हुआ हादसा, भतीजे के बाद बुआ की हुई मौत…
बता दे कि मकानों को बुलडोजर से गिराए जाने की एकाएक शुरू हुई कार्रवाई से लोग सकते में आ गए। लोगों ने आनन फानन घरों में रखे चारपाई, बेड, टीवी, पंखे, अलमारी, बक्से, कुर्सियां, कपड़े आदि को निकालकर बाहर खुले स्थान पर रखना शुरू किया।