गाजीपुर (पवन मिश्रा): खबर यूपी के गाजीपुर से है, जहां यूपी के पूर्व मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) पहुंचे है, जहां उन्होने अफजाल अंसारी के गांजा पर दिये बयान पर पलटवार किया है। आनंद स्वरुप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) ने कहा कि पवित्र मठो, और कुम्भ मेला पर अफजाल की टिप्पणी की मैं कड़ी निंदा करता हूं। आनंद स्वरुप ने अपने बयान में आगे कहा कि अफजाल मदरसो मे आतंकी गतिविधियों,मदरसो मे अवैध हथियारों पर क्यों नही बोलते।
Anand Swaroop Shukla का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: bagpat से ठाकुर पूरण सिंह का बयान, जयंत चौधरी को लेकर कही ये बात…
उन्होने कहा कि मस्जिदो, दरगाहो,मजारो,ईदगाहो मे क्या हो रहा है, उस पर अफजाल क्यों नही बोलते। उन्होने कहा कि मैं चेतावनी देता हूं कि अफजाल को हिन्दू सनातन धर्म पर बोलने का कोई अधिकार नही है। शुक्ला ने कहा कि अफजाल को हलाला,खाद्य पदार्थों मे अवशिष्ट मिलाने पर बोलना चाहिये। पूर्व मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) ने साधु सन्तो और कुम्भ मेला मे गांजा सेवन पर अफजाल के विवादित बयान पर पलटवार किया है।