Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

bahraich में फिर सामने आई भेड़िए के हमले की वारदात, जाने पूरा मामला…

bahraich में फिर सामने आई भेड़िए के हमले की वारदात, जाने पूरा मामला...

बहराइच (bahraich) (फरहान किदवाई) : खबर यूपी के बहराइच (bahraich) से है, जहां लगातार भेड़िए का आतंक बहराइच के चारों तरफ जारी है बता दे कि नरभक्षी आदमखोर भेड़िया आए दिन किसी न किसी को अपना निवाला बनाता नजर आ रहा है, यह घटना बहराइच (bahraich) के महसी इलाके हरदी थाना क्षेत्र के घुमनी गांव की है जहां पर मां के साथ सो रहे 06 माह के मासूम पर किसी अज्ञात जानवर ने हमला किया।

 

bahraich में फिर सामने आई भेड़िए के हमले की वारदात

 

 

bahraich में फिर सामने आई भेड़िए के हमले की वारदात, जाने पूरा मामला...

 

लेकिन मां ने बच्चे की ढाल बनकर मासूम बच्चे को बचा लिया है, बच्चे आरुष की मां फूलमती का कहना है की जानवर को रात के अंधेरे में पहचान नहीं सकी, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भेड़िए ने ही मासूम को अपना शिकार बनाने की कोशिश की होगी, आए दिन देखने को मिल रहा है कि आदमखोर भेड़िया या मगरमच्छ या फिर अन्य किसी भी जानवर का हमला लगातार जारी है।

 

यह भी पढ़ें: यूपी के Hathras में हुई इस घटना से फैली सनसनी, मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला…

 

bahraich में फिर सामने आई भेड़िए के हमले की वारदात, जाने पूरा मामला...

 

दरअसल इससे कही न कही ये साबित जरूर होता है कि वन विभाग इसे रोकने में नाकाम है आपको बता दे कि लगातार भेड़िए का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं घायल मासूम बच्चे आरुष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *