गाजियाबाद (सचिन कश्यप): खबर यूपी के गाजियाबाद से है, जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यदि मैंने अपने बयान से किसी को परेशान किया हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. आपको बता दे कि बीजेपी पार्टी ने भी कंगना रनौत के इस बयान से किनारा कर लिया है, वहीं, गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) कंगना के समर्थन में उतर आए हैं।
Nandkishore Gurjar ने किया कंगना रनौत का समर्थन
लोनी विधायक(Nandkishore Gurjar) ने अपने बयान में बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों के हित में थे. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने आगे कहा कि मोदी सरकार में किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ साथ कई योजनाएं भी शुरू की है. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने आगे कहा कि जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।
यह भी पढ़ें: Ziaur Rahman Burke का बड़ा बयान, कंगना रनौत के बयान पर किया पलटवार…
और जैसे कि किसानों के खातो में किसान पीएम सम्मान निधि पहुंच रही है. नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लाए थे, लेकिन किसानों की मांग के सामने सरकार को झुकना पड़ा है। बता दे कि बीते 23 सितंबर को कंगना मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची थी. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने तीनों रद्द किए गए कृषि कानूनों पर बात की थी।
कंगना रनौत ने कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए. दरअसल बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान सामने आने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. 1 के बाद 1 कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के इस बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार को घेरा।