ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे कैंसर (cancer) में कौन सा फल खाना चाहिए, दरअसल कैंसर की गांठ धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। फिर यह आसपास के अंगों को अपनी चपेट में ले लेती है और कैंसर की स्टेज बढ़ जाती है। ऑपरेशन और थेरेपी अपनाकर भी इस खतरनाक बीमारी को ठीक होने में काफी वक्त लग जाता है। इस टाइम को कम करने के लिए आपको एंटी कैंसर (cancer) फूड्स खाने चाहिए। इससे इलाज का प्रभाव बढ़ जाता है।
cancer को कम करने के लिए खाना चाहिए ये फूड्स
दरअसल इन फूड्स को नॉर्मल व हेल्दी इंसान भी खा सकता है। दरअसल अनानास को कई सारी रिसर्च एंटी कैंसर (cancer) फूड मानती हैं। और उनके मुताबिक इसका प्रमुख कंपाउंड कैंसर (cancer) जनित गांठ को दबाने में मदद करता है। एक शोध मानता है कि इस खट्टे-मीठे फल का गूदा और छिलका दुनिया के चौथे सबसे खतरनाक कैंसर के मामले कम कर सकता है। लेकिन अनानास खाने का एक सही वक्त है। बता दे कि इसे फॉलो न करने पर दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।
कोलन कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर (cancer) के मामले दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा हैं। यह सबसे पहले आपकी बड़ी आंत और रेक्टम को शिकार बनाता है। इंडोनेशिया की एक पब्लिक यूनिवर्सिटी की रिसर्च में अनानास खाने से कैंसर के इलाज को ज्यादा प्रभावशाली देखा गया है। इसके लिए अनानास में मौजूद फेनोलिक कंपाउंड, टेरपेनोइड और ब्रोमेलैन को असरदार माना जाता है। साइंस डायरेक्ट पर मौजूद शोध कहता है कि अनानास का ब्रोमेलैन कई सारे कैंसर के इलाज में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Atishi बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल के सामने ये बड़ी चुनौती…
यह गैस्ट्रिक और स्किन कार्सिनोमा में सिंगल या मल्टी टारगेटेड थेरेपी का हिस्सा होता है। हालांकि इसके साथ पेरोक्सिडेस की मौजूदगी इलाज को ज्यादा असरदार बना देती है। बता दे कि अनानास को आप किसी भी वक्त नहीं खा सकते हैं। गलत समय पर यह कई सारी दिक्कतों का कारण बन सकता है। दरअसल इस फल को सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने के बीच या फिर लंच और डिनर के बीच शाम को सेवन करना चाहिए। इस दौरान इसे खाने से दिक्कतें नहीं बढ़ती हैं।