ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के बागपत (bagpat) से है, जहां बागपत के छपरौली स्थित विद्या मंदिर में 19 सितम्बर को रालोद मुखिया जयंत चौधरी विद्यालय के लिए दो कंप्यूटर लैब बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बसें विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की जानकारी रालोद जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष गुर्जर ने दी।
bagpat दौरे पर रहेंगे जयंत चौधरी
उन्होंने बताया कि जयंत चौधरी को उनकी सांसद निधि से बागपत (bagpat) के छपरौली के विद्यालय में 300 मीटर लंबा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण के लिए मंजूर किए गए प्रस्ताव के चलते सम्मानित किया जाएगा। यह ट्रैक बागपत (bagpat) के विद्यालय के खेल और एथलेटिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी के Firozabad में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, हादसे में चार की मौत…
जिससे छात्रों को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालय के प्रबंधक, और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी। बताया कि इस पहल से क्षेत्र के शिक्षा स्तर को और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।