ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में लगातार अच्छी बारिश (Rain) हो रही है। दिल्ली का आलम तो यह है कि मानसून की बारिश (Rain) ने साल भर का कोटा पूरा कर दिया है। यहां जनवरी से दिसंबर तक कुल बारिश (Rain) होती है 774.3 मिमी, जबकि रविवार यानी आठ सितंबर तक ही यह आंकड़ा 955.8 मिमी तक पहुंच चुका है। दरअसल अभी भी न सिर्फ बारिश का दौर जारी है, बल्कि मानसून की विदाई यानी 17 सितंबर तक यह दौर लगातार जारी रहने की संभावना है।
यूपी में लगातार Rain का सिलसिला जारी
बता दे कि मौसम विभाग के मुताबित ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र की सतह का तापमान बढ़ रहा है। हालांकि इससे वाष्प भी अधिक ही बनती है, जो ऊपर जाकर बादलों का रूप ले लेती है। यही बादल जब तब जहां तहां पूरी तीव्रता के साथ बरस जाते हैं, मौसम विभाग के ही एक शोध के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में समुद्री सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: शवासन Yogasana के अभ्यास का सही तरीका और समय, जानें इसके फायदे…
विज्ञानियों के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढते तापमान से पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर हो रहे हैं। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने भी कौल की ही बातों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, इस साल अधिक बारिश (Rain) की वजह यही है कि मार्च में अल नीनो खत्म हो चुका है। जिसके बाद से ही न्यूट्रल स्थिति बनी है, जो धीरे-धीरे ला नीनो बनने की तरफ बढ़ रही है।