Posted inखबर

यूपी के Saharanpur जिले में अब पुलिस के हत्थे चढा ये आरोपी…  

यूपी के Saharanpur जिले में अब पुलिस के हत्थे चढा ये आरोपी...  

सहारनपुर(शमीम अहमद):  जनपद सहारनपुर (Saharanpur) के थाना सदर बाजार क्षेत्र में नाबालिग को होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।

यूपी के Saharanpur जिले में अब पुलिस के हत्थे चढा ये आरोपी...  

Saharanpur के होटल  में दिया घटना को अंजाम 

जहाँ तीतरों क्षेत्र निवासी एक किशोरी का कहना है कि उसकी गंगोह क्षेत्र में रिश्तेदारी है। दो दिन पहले पहले उसे सहारनपुर (Saharanpur) आना था। रिश्तेदार ने कहा कि वह उसे सहारनपुर (Saharanpur) ले जाएगा। इसके बाद वह उसके साथ सहारनपुर आ गई। वे दोनों एक होटल में पहुंचे। जहां पर युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ किशोरी को पिला दिया।

यूपी के Saharanpur जिले में अब पुलिस के हत्थे चढा ये आरोपी...  

जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद होटल में कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि बुधवार को अभियुक्त इश्ताक उर्फ कल्लू पुत्र जिलेदार निवासी बेगाबास देवा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *