Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / हरियाणा

पहलवान Sakshi Malik का बड़ा बयान, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया पर कही ये बात…

पहलवान Sakshi Malik का बड़ा बयान, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया पर कही ये बात...

ब्यूरो रिपोर्टः खबर दिल्ली से है, जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए है, दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पहलवानों का निजी फैसला है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारा जो आंदोलन था।

 

Sakshi Malik का बड़ा बयान

 

पहलवान Sakshi Malik का बड़ा बयान, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया पर कही ये बात...

 

बहन-बेटियों की जो लड़ाई थी, उसे गलत रूप ना दिया जाए। मेरी लड़ाई जारी है। मैं अभी भी उस पर डटकर खड़ी हूं। महिलाओं का रेसलिंग में जो शोषण होता था, हमारा आंदोलन जारी है। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने आगे कहा कि मैं हमेशा रेसलिंग के लिए सोचती हूं, काम करती हूं और आगे भी काम करती रहूंगी। साक्षी मलिक ने कहा कि मेरे पास भी ऑफर आया था, लेकिन मुझे लगा कि मैंने जो शुरुआत की है, उसे आखिरी पड़ाव तक लेकर जाऊं।

 

यह भी पढ़ें: ये Vegetable डायबिटीज का है काल, बढ़े शुगर लेवल का कर देगी खात्मा…

 

पहलवान Sakshi Malik का बड़ा बयान, विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया पर कही ये बात...

 

जब-तक बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, तब-तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने बयान देते हुए कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक का ये निजी फैसला है। उन्हें लगा कि वहां उसे बेहतर दिख रहा है, इसलिए वे लोग वहां गए है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *