गाजीपुर (पवन मिश्रा): खबर गाजीपुर से है। जहां यूपी विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Prasad Pandey) ने विभिन्न मुद्दो पर बड़ा बयान दिया है। प्रसाद पांडेय ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर समेत सभी सीटों पर जीतेगी।मीडिया के सवालों पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि बुलडोजर नीति के हम हमेशा आलोचक रहे हैं। ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की नीति है।
Prasad Pandey का राजभर पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद (Prasad Pandey) ने पीडीए पर ओपी राजभर के बयान पर कहा कि ओमप्रकाश राजभर आज समाजवादी पार्टी के आधार पर बैठे हैं। आगे प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम पिछड़ों के विशेष अवसर की बात करते हैं। रेप की घटनाओं पर बोलते हुये माता प्रसाद (Prasad Pandey) ने कहाकि ये सरकार समान दृष्टि से सबको नहीं देख रही है। उन्होने कहा कि सरकार विरोधियों को फर्जी ढंग से भी फंसवाती है।
यह भी पढ़ें : आज से कई दिन तक Rain की संभावना, जानिए अपने शहर का हाल….
उन्होने कहा कि सरकार की नीति विरोधियों को परेशान करने की है। माता प्रसाद (Prasad Pandey) ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर लोन लेती है जिससे कर्ज बहुत बढ़ गया है। कर्ज की तुलना में आय कम है।