ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के बाद अब रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) जम्मू कश्मीर में एक्टीव नजर आ रहे है, दरअसल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव की रणनीति तय होने लगी है। यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द उपचुनाव का ऐलान होगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सीटों को जीतने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए हैं।
Jayant Chaudhary जम्मू-कश्मीर में बीस सीटों पर लड़ेगे चुनाव ?
दरअसल इसी कडी में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) समेत कई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। और इसी क्रम में एनडीए की सहयोगी आरएलडी ने भी इस चुनाव में अपनी प्रतिभागिता को मजबूत करते हुए 23 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) समेत कई नेताओ के नाम शामिल है, लेकिन इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के एक बयान ने सबको चौका दिया।
यह भी पढ़ें : election को लेकर रालोद ने कसी कमर, 23 स्टार प्रचारकों की सूची जारी….
दरअसल मीडिया से बात करते हुए त्रिलोक त्यागी ने जम्मू कश्मीर में एनडीए से अलग चुनाव लडने पर बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि रालोद (Jayant Chaudhary ) करीब बीस सीटो पर जम्मू कश्मीर में एनडीए से अलग चुनाव लडेगी, हमारी वहा पूरी तैयारी है, आगे कहा कि हमारी यहां दो बैठक भी हो चुकी है, आगे जानकारी देते हुए त्रिलोक त्यागी ने बताया कि 2 सितबंर यानी कल पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, और हम इसकी घोषणा करेंगे।