ब्यूरो रिपोर्टः राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म स्त्री-2 (woman-2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी यह फिल्म तहलका मचा रही है। जिसके चलते यह फिल्म कमाई में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को सोमवार के दिन रक्षाबंधन का फायदा भी मिला। अब फिल्म नए लैंडमार्क पार करने के करीब पहुंच गई है।
woman-2 कर रही ताबड़तोड़ कमाई
मंगलवार को 26.80 करोड़ की कमाई करने के साथ ही स्त्री-2 (woman-2) की कुल कमाई 269 करोड़ से अधिक है। टिकट खिड़की पर अभी भी फिल्म का दबदबा कायम है। सातवें दिन फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की है। दरअसल इस प्रकार भारत में फिल्म कुल कमाई 290 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बता दे कि अभी तक सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ है। जिसका नेट कलेक्शन 293 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : BJP सरकार और आरएसएस की बड़ी बैठक, सियासी गलियारों में हलचल तेज….
बुधवार को 290 करोड़ की कमाई करने वाली स्त्री-2 (woman-2) बृहस्पतिवार को नया रिकॉर्ड बना सकती है। आज यह फिल्म 300 का आंकड़ा पार कर सकता है। 6 दिनों में स्त्री-2 (woman-2) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 370 करोड़ के पार पहुंच गया था। बुधवार को 400 करोड़ के करीब था। वहीं ‘कल्कि 2898 AD’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1200 करोड़ है।