हाथरस (Hathras) (होम्स मिश्रा): खबर यूपी के हाथरस (Hathras) से है, जहां सिकंदराराऊ के गांव कपसिया में तालाब के बाद अब रजबहे में भी एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया है, जिससे ग्रामीणों की दहशत बढ़ गई है। यह मगरमच्छ रजबहे की पटरियों पर घूम रहा है। जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो बना कल सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। बता दे कि करीब एक माह पूर्व गांव के तालाब में छह फुट का मगरमच्छ देखा गया।
Hathras में घूमता दिखाई दिया विशालकाय मगरमच्छ
इसने कई कुत्ते, बकरी और बगुलों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़वाने के लिए तालाब को खाली कराने के प्रयास किए। बता दे कि हाथरस (Hathras) के सिकंदराराऊ के गांव में करीब आठ दिन तक पंपसेट चलाकर तालाब का पानी निकलवाया गया, लेकिन बारिश के बाद तालाब फिर भर गया, जिससे मगरमच्छ को निकालने के प्रयास नाकाफी साबित हुए।
यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar दौरे पर योगी आदित्यनाथ, मीरापुर सीट पर करेंगे मंथन….
इस बीच गांव के बाहर से निकलने वाले रजबहे में एक और मगरमच्छ दिखाई दिया है। हाथरस (Hathras) के गांव कपसिया के ग्रामीणों को डर इस बात का है, कि वह रजबहे की पटरी पर बकरियों को चराते हैं और वहीं यह मगरमच्छ भी घूमता है।