शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है और वह खुलेआम पुलिस को चुनौती देने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं ताज़ा मामला जनपद शामली (Shamli) का है, जहां पर बीती रात करीब 2:30 बजे गाड़ी सवार चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने रेत खनन के स्टॉक पॉइंट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें दो मजदूर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए शामली (Shamli) जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Shamli में चार नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की पूरी घटना स्टॉप पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर आनन फानन में शामली (Shamli) पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडोली चौकी से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बराबर में शाकंभरी ट्रेडर्स ने अपने रेत का स्टॉक लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले Yogi Adityanath का खिलाडियो को बड़ा तोहफा, की ये घोषणा….
जहां पर बीती रात करीब 2:30 बजे चार नकाबपोश बदमाश गाड़ी से पहुंचते हैं और वह एक के बाद एक कर गाड़ी से है उतरते हुए खनन स्टॉक पॉइंट की तरफ बढ़ते हैं और उसके बाद वहां पर उनके द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाती है. इस अंधाधुंध फायरिंग में वहां पर मौजूद दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।