ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के गाजीपुर से है, जहां योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंचे है, बता दे कि योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर पहुंचकर मेघबरन सिंह स्टेडियम पहुंचकर ओलंपिक में कांस्य पद जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दरअसल, कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम में दो खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इस दौरान सीएम योगी ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई भी दी।
Yogi Adityanath का खिलाडियो को बड़ा तोहफा
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दरअसल इस दौरान ओलंपकि विजेता खिलाड़ी मंच पर भी मौजूद रहे। दरअसल, हॉकी टीम में यूपी के दो खिलाड़ी वाराणसी के ललित उपाध्याय और गाजीपुर के राजकुमार पाल शामिल थे। सीएम योगी ने खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए देने का एलान किया। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों का सम्मान करती है।
यह भी पढ़ें : Shamli में कोलकाता प्रकरण को लेकर हड़ताल पर डॉक्टर, स्वास्थ सेवाए रही बाधित…
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार भी ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी गई थी। बता दे कि इस बार भी खिलाड़ियों को लखनऊ बुलाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।