ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। दरअसल इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंने के साथ साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। वे काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का श्रृंगार व रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। हालांकि इसके बाद काल भैरव मंदिर में आरती करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन में मुस्तैदी नजर आ रही है।
Yogi Adityanath का आज वाराणसी दौरा
बता दे कि कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम 3 बजे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड में उतरेंगे। इसके बाद कानून व्यवस्था, विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक के साथ जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। सीएम योगी (Yogi Adityanath) सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। दरअसल इसके साथ वे आज शाम पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें : 18 अगस्त के बाद होगी Rain , मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान….
आपको बता दे कि सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे। वहां डॉक्टरों व ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात करेंगे। दरअसल इसके साथ इस दौरे में सीएम योगी सिगरा स्टेडियम और रोपवे का निरीक्षण भी कर सकते हैं।