ब्यूरो रिपोर्टः लोकसभा (Lok Sabha) में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पास नहीं हो पाया है। सरकार ने बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी में भेज दिया गया है। आज गुरूवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने लोकसभा (Lok Sabha) में संशोधन बिल पेश किया था। जिस पर संसद में विफक्षी दलों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। दरअसल इस दौरान कांग्रेस समेत कई नेताओं ने बिल का विरोध किया था। वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया था, जिस पर विपक्ष द्वारा भारी हंगामा किया गया।
Lok Sabha में पास नहीं हो पाया वक्फ एक्ट संशोधन बिल
बता दे कि इसी दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में समाजवादी पार्टी के प्रमुख सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सोची समझी साजिश के तहत इस बिल को पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि हताश और निराश हो चुकी बीजेपी अपने कट्टर समर्थकों को संतुष्ट करने के लिए लाया था।
यह भी पढ़ें : ये Fruit रोज खाने के ये है कई फायदे, जानिए इस रिपोर्ट में…
वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने इस बिल को संविधान के अनुच्छेद 14,15 और 25 का उल्लंघन बताया था। आपको बता दे कि इस दौरान उन्होंने संशोधन विधेयक का उदाहरण देकर सरकार को मुसलमानों का दुश्मन कह दिया।