कासगंज (जयचंद): खबर यूपी के कासगंज (Kasganj ) से है, जहां कोतवाली सहावर पुलिस ने सर्विलांस और SOG टीम की मदद से एक अंतजर्नपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। वहीं कासगंज (Kasganj ) पुलिस ने खुलासे के दौरान 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक बरामद की है।
Kasganj पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं। बताया जा रहा है, कि लम्बे समय से कासगंज के अलावा अन्य जिलों में भी बाइक चोरी करने का काम करते थे। कासगंज (Kasganj ) पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेजा गिरफ्तार दोनों वाहन चोर अनमोल पुत्र मेघनाथ और बिन्टू उर्फ राहुल पुत्र हरपाल हैं।
दोनों वाहन चोर कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र के रहने वाले हैं। और अन्य जिलों से बाइक चुराकर लोगों को कम पैसे में बेचने का दोनों चोर काम करते थे। फिलहाल अब मामले की और भी गंभीरता से कासगंज (Kasganj ) पुलिस जांच कर रही है। दरअसल इनके गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगा रही है। वहीं दोनो चोरों को जेल भेजा गया है।