वाराणसी (Varanasi) (धमेंद्र कुमार): खबर यूपी के वाराणसी (Varanasi) से है, जहां देर रात बड़ा हादसा हो गया है। वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के पास दो जर्जर तीन मंजिला मकान भारभाकर गिर पड़े। एक मकान के लोग घटना के बाद जहां आसानी से निकले तो वही एक परिवार के 8 सदस्य मकान के मलवे में फंस गए।
Varanasi में तीन मंजिला मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा
आपको बता दे कि मकान के बाहर ड्यूटी पर मौजूद एक महिला कांस्टेबल इसके जद में आकार बुरी तरह घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और वाराणसी (Varanasi) पुलिस टीम रेस्क्यू में जुट गई। दरअसल करीब 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सभी को मलवे से निकला।
वाराणसी (Varanasi) पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के अनुसार दुर्घटना में घायलों को ईलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल भेजा गया, तो वही महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। वही इस दुर्घटना में घायल एक महिला प्रेम लता उम्र 40 वर्ष की ईलाज के दौरान मौत हो गई है।