हाथरस ( Hathras) (होमश मिश्रा ): खबर यूपी के हाथरस से है, जहां हाथरस ( Hathras) जिले के हसायन थाना क्षेत्र के गडोला रोड पर रहने वाली एक युवती से इसी थाना क्षेत्र के गुजरपुर का रहने वाला एक युवक संतोष दीक्षित शादी का झांसा देकर 8 वर्ष तक शारीरिक सम्बन्धो के नाम पर दुष्कर्म करता रहा है। जब भी युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवती को संतुष्ट करने के लिए घर में ही माला पहनकर मांग भर दी और शादी का नाम दे दिया।
Hathras में शादी का झासा देकर युवती से किया ये काम
बताया जा रहा है कि युवती जब ज्यादा दबाव बनाती तो मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था। रिलेशन के दौरान आरोपी प्रेमी 10 बार गर्भपात भी करा चुका है। वही युवती का आरोप है। दरअसल इसी दौरान अपने काम धंधे और अन्य जरूरत के लिए उसने युवती से 8 लाख रुपये और उसकी बड़ी बहन के लगभग 35 ग्राम सोने के जेवरात भी हड़प लिए है। 19 जुलाई को भी जब युवती ने सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने का संतोष दीक्षित नामक प्रेमी पर दवाब बनाया तो उसने युवती के साथ बीच रोड पर गंभीर रूप से मारपीट कर दी।
जिसको लेकर युवती के द्वारा 112 हाथरस (Hathras) पुलिस भी बुला ली गई। अब जब पीड़िता का भरोसा प्रेमी से उठ गया कि वह अब शादी नही करेगा केवल शरीर से खेल रहा है, तो उसने हसायन थाने में कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। अब देखना यह होगा की हाथरस (Hathras) पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कब तक प्यार में शादी के नाम पर धोखा खाई इस युवती को न्याय दिला पाती है।