एंकर – उत्तरप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था पर घेरा, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे अपने मठ में मिल जाती हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा जो प्रदेश के व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करते है तो मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, जो करेगा वो भुगतेगा।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस आज जनता को गुमराह करने में सफल हो रही है। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके समय ओबीसी के जितने छात्रों की समाजवादी पार्टी के समय जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनमें 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिला है। आप किसी भी नियुक्ति को उठाकर देख लीजिए OBC के छात्रों को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : UP Vidhansabha Session: कांग्रेस ने कर दी ऐसी मांग, BJP विधायकों ने भी थपथपाई मेज !
इसके साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप जिन तहसीलों की बात कर रहे हैं, क्या ये सच नहीं है कि यहां पर भतीजा और चाचा की एंड कंपनी की वसूली के निकली थी, और लेखपालों की तैनाती उस आधार की थी। आज तो नहीं है आज हमने 5 हजार 500 लेखपालों की तैनाती की थी। यूपी में आज भी नियुक्तियां हुईं लेकिन कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है।
क्या बोले नेता विपक्षी माता प्रसाद पांडेय
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सरकार की जमकर घेराबंदी हुई हैं। इस दौरान सपा नेता ने कहा कि आज तहसीलों में इतना भ्रष्टाचार है कि इसमें सुधार की काफी जरुरत हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए अपना बुलडोजर चल ही रहा है, जरा इस बुलडोजर को तहसीलों पर भी चला दीजिए तो ज्यादा बेहतर हो जाएगा।