Posted inखबर

Delhi Excise Policy Scam की जांच पूरी, ED के बाद अब CBI ने भी की चार्जशीट दाखिल

Delhi Excise Policy Scam

नई दिल्ली : Delhi Excise Policy Scam से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एन्फोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ED) और CBI की जांच पूरी हो गई है। ED के बाद अब सोमवार को CBI भी चार्जशीट दाखिल कर दी है। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवैन्यू कोर्ट में चल रहे मामले में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी, जिस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा रखी है। इसी के साथ सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती और अंतरिम जमानत के लिए लगाई गई अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई थी।

ध्यान दिला दें कि एन्फोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली में शराब नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद 21 मार्च 2024 को ED ने केरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया। मनी लॉन्ड्रिंग में हाल ही में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होनी है।

यह भी पढ़ें : Rau’s IAS Study Circle Case को लेकर संसद में BJP पर हमलावर हुए अखिलेश यादव; पूछा-यहां भी बुलडोजर चलेगा या नहीं?

उधर, इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिली तो अगले दिन ही ED ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे डाली। इसमें ट्रायल कोर्ट के आदेश को इकतरफा और अप्रासंगिक तथ्यों पर आधारित बताया गया। 17 जुलाई से हाईकोर्ट केजरीवाल की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखे हुए है।

यह भी पढें : Arvind Kejriwal के साथ हो रहा राजनैतिक कैदी जैसा बर्ताव; AAP का आरोप-की जा रही डराने की कोशिश

दूसरी तरफ भ्रष्टाचार मामले में 25 जुलाई की सुनवाई में राउज एवैन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। अब पिछले करीब तीन महीने से केजरीवाल जेल में हैं। इसी बीच सोमवार को सीबीआई ने भी अपनी जांच पूरी करते हुए केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसी के साथ यह भी उल्लेखनी है कि ईडी पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *