Women Asia Cup, नई दिल्ली : महिला एशिया टी20 कप 2024 के फाइनल मैच से रविवार को भारत के लिए निराशा आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराकर श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। बड़ी बात यह भी है कि श्रीलंका ने पहली बार यह कप जीतकर इतिहास बनाया है। हालांकि हर कोई भारत की 8वीं जीत के लिए आश्वस्त था, पर यह सपना टूट ही गया।
ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का खेल
बता दें कि रविवार को महिला एशिया टी20 कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 60 रन बनाए, जो सबसे ज्यादा योगदान रहा। जेमिमा ने भी 29 रन की हिस्सेदारी निभाई, वहीं आखिर में ऋचा घोष ने 14 बॉल खेलकर 30 रन अर्जित किए। इसी के साथ कविशा दिलहारी श्रीलंका के दो विकेट झटकने में कामयाब रही। कुल मिलाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 165 रन का स्काेर खड़ा किया।
श्रीलंकाई टीम शुरू में लड़खड़ाई, लेकिन पलट दिया गेम
इसके बाद जब श्रीलंकाई टीम 166 रन का टारगेट चेज करने मैदान पर उतरी तो सिर्फ 1 रन बनाने के बाद विश्मी गुनारत्ने के रूप में टीम को पहला झटका लगा। फिर कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा काफी संभलकर खेलीं। दोनों ने 87 रन की साझेदारी निभाई। इनमें से 61 रन अटापट्टू के रहे तो उनसे एक ज्यादा यानि 69 रन बनाकर समरविक्रमा नाबाद रहीं। बॉलिंग के दौरान कविशा दिलहारी ने भारत के दो विकेट झपटे। इसी तरह टारगेट से एक रन ज्यादा बनाकर श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम के नाम 8 विकेट से शिकस्त लिख डाली।
आसान मानी जा रही थी भारत की आठवीं जीत
यहां उल्लेखनीय है पहलू यह भी है कि एशिया कप में आज का यह मैच भारतीय महिला टीम के लिए 9वां फाइनल था। इनमें से सात बार टीम जीत दर्ज करा चुकी है और इस बार 8वीं जीत को काफी आसान माना जा रहा था। कारण, अभी तक एक भी मैच भारत के हाथ गया नहीं था, लेकिन श्रीलंका ने भारत के विजयरथ को रोकते हुए पहली बार महिला एशिया कप अपने नाम कर लिया।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें